लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 19 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार देर शाम इस आशय की घोषणा की। घोषित किए गए प्रत्याशियों में 01 डॉक्टर, 05 ग्रेजुएट, 03 एलएलबी, 01 पोस्ट ग्रेजुएट, 09 प्रत्याशी 12वीं पास हैं।

पार्टी ने चुनावी मैदान में सभी वर्गों को समान वरीयता देते हुए सामान्य वर्ग के 09, ओबीसी 03, एससी के 07 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर यूपी में अभी तक 302 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। रविवार देर शाम जारी की गई लिस्ट में बहराइच की नानपारा सीट से तनवीर अफसर को प्रत्याशी बनाया है जबकि फतेहपुर की बिंदकी सीट से विकास त्रिवेदी को टिकट दिया गया है।

फतेहपुर सिटी से बृजभान प्रजापति, हमीरपुर से राजेश कुमार बाजपेई, हमीरपुर की राठ सीट से प्रमोद कुमार, हरदोई के गोपामऊ सीट से रुद्र प्रताप शाही को चुनावी मैदान में उतारा गया है। हरदोई के सांडी से एसके वर्मा, जालौन के माधोगढ़ से राम दीक्षित, जौनपुर के जाफराबाद से विजय कुमार पाठक, झांसी की मऊरानीपुर से मोहन लाल, कन्नौज की तिरवां से श्रीमती गीता देवी चुनाव लड़ेंगी।

इसे भी पढ़ेंमऊ : मोहम्मदाबाद गोहना सीट से आम आदमी पार्टी ने घोषित किया प्रत्याशी

कानपुर देहात के सिकंदरा से नीरज कुमार दीक्षित, कौशांबी के चैल से धर्म राज त्रिपाठी, मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना से अंकित कुमार राव, मिर्जापुर के छानबे से मुन्ना लाल निर्मल, पीलीभीत से बरखेड़ा से आशीष गुप्ता, पीलीभीत के पूरनपुर से कमलेश कुमार, रायबरेली से गौरव सिंह, रायबरेली की ऊंचाहार सीट से राहुल सिंह यादव को टिकट दिया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *