लखनऊ: योगी सरकार ने गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद इन ​तीनों जिलों के पुलिस कमिश्नर के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे थे। यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 16 आइपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए। गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को लेकर चल रही कयासबाजी का दौर समाप्त हो गया।

इस ट्रांसफर के तहत तीन जिलों में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है। वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में आईजी स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है।

इसे भी पढ़ें–  यूपी में चलती बस में लगी आग, बस में सवार थे 40 यात्री

आगरा में आईजी प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में आईजी रमित शर्मा, गाजियाबाद में आईजी अजय मिश्रा व गौतमबुद्धनगर में आईजी लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाया गया है। जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद अब तक प्रतीक्षारत चल रहे आईजी अजय मिश्रा को भी पुलिस आयुक्त के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आईजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है। उन्हें आईजी लखनऊ रेंज बनाया गया है। इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनातियां की गई हैं। अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियोें के तबादलों की भी तैयारी है।

  1. अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय से पुलिस आयुक्त वाराणसी बने.
  2. आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर से एडीजी, डीजीपी मुख्यालय बने.
  3. ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी से एडजी, डीजीपी मुख्यालय बने.
  4. लक्ष्मी सिंह – आईजी, लखनऊ रेंज से पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर बनीं.
  5. अजय मिश्रा – आईजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय से पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद बने.
  6. प्रीतिंदर सिंह – आईजी, कारागार प्रशासन लखनऊ से पुलिस आयुक्त, आगरा बने.
  7. रमित शर्मा – आईजी, बरेली रेंज से पुलिस आयुक्त प्रयागराज बने.
  8. तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग से आईजी, लखनऊ रेंज बने.
  9. राकेश सिंह – आईजी, प्रयागराज रेंज से आईजी बरेली रेंज बने.
  10. चंद्र प्रकाश द्वितीय – आईजी, एसएसएफ लखनऊ से आईजी, प्रयागराज रेंज बने.
  11. मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद से एसएसपी आयोध्या बने.
  12. प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच बने.
  13. केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा बने.
  14. शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज से एसएसपी मथुरा बने.
  15. अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा से एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बने.
  16. प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर.

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *